चिल्लाती रही महिला पति ने गला घोट कर मार डाला:
दरवाजे पर खड़ी रही पुलिस तमाशबीन बनी रही:
देवरिया। उत्तर प्रदेश पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। देवरिया में पति द्वारा पत्नी की पिटाई करने की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोट कर मार डाला और उसकी डेड बॉडी को पुलिस के सामने लाकर पटक दिया। पुलिस के सामने पीड़ित महिला बचाओ बचाओ करके चिल्लाती रही लेकिन वहां खड़े दरोगा और सिपाही तमाशा देखते रहे और महिला की जान बचाने की कोई कोशिश ही नहीं की। जब महिला की उसके पति ने जान ले ली और महिला की डेड बॉडी पुलिस के सामने पटक दिया तब भी पुलिस हरकत में नहीं आई।दरअसल, पूरा मामला गुरुवार की शाम थाना गौरीबाजार क्षेत्र का है जहां पति द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने की सूचना पर PRV 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: