
प्रतापगढ़। जनपद में अवैध शराब की भट्टी कुटीर उद्योग का रूप लेती जा रही हैं लेकिन आबकारी विभाग इसको लेकर पूरी तरह खामोश है। पिछले 15 दिनों के अंदर जनपद के अलग-अलग हिस्से से पुलिस महक में ने लगभग 400 लीटर शराब पकड़ी लेकिन फिर भी आबकारी विभाग सोया रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन एवं जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर के निर्देशन में
लालगंज कोतवाली पुलिस अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली के खालसा गांव में शराब की अवैध भट्ठियां धड़ल्ले से चल रही थी। पुलिस ने 30 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब बनाने के लिए जमीन के अंदर गाड़े गए लहान को भी निकाला गया आरोपी महिला को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
More Stories
आबकारी आयुक्त के आदेश पर विवादित व बड़बोले निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी की ओर से दी गई सफाई:
आबकारी विभाग में शोषण के नए युग की शुरुआत:
लखनऊ में आबकारी निरीक्षक संघ की नई कार्यकारिणी