मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में योगी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का नहीं किया अभिवादन:
राजनाथ सिंह के बगल बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली। लखनऊ का सियासी संग्राम भले ही कुछ दिनों के लिए टल गया है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर और कड़े हो गए हैं। मीडिया में कुछ ऐसी तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अभिवादन ही नहीं किया। इतना ही नहीं वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नहीं बैठे ।
प्रधानमंत्री मोदी और योगी में सीधी बातचीत बंद
हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच में कई महीने से सीधी बातचीत नहीं हो रही है।
प्रधानमंत्री का संदेश मुख्यमंत्री तक और मुख्यमंत्री की बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का काम संगठन महामंत्री बीएल संतोष कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों डिप्टी सीएम की शिकायत की और यह बात संगठन महामंत्री ने प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जबकि दोनों उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री की शिकायत की जिसको संगठन मंत्री ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना रवैया केंद्र के प्रति बेहद कड़ा कर लिए हैं। फिलहाल 10 विधानसभा उपचुनाव तक दोनों पक्षों को शांत रखा गया है इसके बाद क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता।
More Stories
मणिपुर में ड्रोन से हमला:
जादुई गड्ढों ने किया मालामाल:
तो क्या फिर होगी नटवरलाल की वापसी: