
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। नेपाल बॉर्डर पर नौतनवा के पास तैनात दरोगा आलोक सिंह ने एक कार से पचासी लाख रुपया कैश बरामद किया बाद में 50 लाख रुपया रखकर 35 लख रुपए लौटा दिया साथ ही व्यापारी को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी से मुंह खोला तो सीधे ठोक देंगे।
जिस कारोबारी से यह नकदी बरामद हुई थी उसने इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी इसके बाद हड़कंप मच गया। आनंद आनंद में आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया।
दरोगा के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 44 लाख रुपया के बरामद हुआ है।




More Stories
पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला बने इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी के सदस्य : बीसीसीआई की गवर्निंग बॉडी में भी मिली जगह:
लखनऊ आबकारी विभाग की सराहनीय पहल, सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान रोकने में दिखाई सख्ती और संवेदनशीलता:
महादेव बेटिंग ऐप केस: सोशल मीडिया पर तूफान, टीवी की चुप्पी पर सवाल