अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

योगी के नेतृत्व में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार:

पीलीभीत से भाजपा विधायक जे पिता और पूर्व मंत्री राम शरण वर्मा योगी सरकार के खिलाफ भरने पर बैठे

पीलीभीत. जनपद के बीसलपुर विधानसभा से भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता पूर्व मंत्री रामशरण वर्मा ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंडी समिति के प्रांगण में विभिन्न जम समस्याओं को लेकर वह धरने में शामिल हुए। उन्होंने भरने को संबोधित करते हुए कहा कि योगी की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। रामशरण वर्मा ने कहा कि अब तक जितने भी मुख्यमंत्री हुए उनमें सबसे खराब कामकाज योगी आदित्यनाथ का है। पूर्व मंत्री रामशरण वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तारीफ की और कहां कि मायावती की सरकार में भ्रष्टाचार और अराजकता और अपराध सब पर अंकुश था जबकि इस समय सब कुछ बेकाबू है। पूर्व मंत्री रामचरण वर्मा ने सात सूत्री मांगने के साथ धरने को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाने की चेतावनी दी है। गन्ना किसानों का भुगतान जंगली बाघ से सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर पूर्व मंत्री रामशरण वर्मा का धरना इस समय सुर्खियों में बना हुआ है।

About Author