विधायक दल का नेता चुने गए लेकिन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने इस पर खामोशी अख्तियार कर रखी है:
मुंबई। इससे पहले कि अमित शाह बाजी पलट पाते संघ ने ऐसी चाल चली कि अमित शाह चारों खाने चित हो गए ।
देवेंद्र फ़र्नाडिव्स सी एम महाराष्ट्र होंगे बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों के महाराष्ट्र पहुंचने से पहले ही महाराष्ट्र के सीएम की घोषणा हो गई । दरअसल संघ को अंदेशा था कि यदि केंद्रीय पर्यवेक्षक नेता विधायक दल का चयन करेंगे तो देवेंद्र फडणवीस के साथ खेल हो सकता है। संघ ने इस संबंध में एक गोपनीय रणनीति बनाई जिसकी भनक अमित शाह को लगी ही नहीं। इधर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी जब तक मुंबई पहुंचते वहां विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई और देवेंद्र फडणवीस को नेता विधायक दल चुन लिया गया। भले ही देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है लेकिन अभी तक केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने इस संबंध में अपना कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है जिससे यह आशंका है कि अभी भी मामला पलट सकता है । महाराष्ट्र के सीएम को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है शाम 4 बजे जानकारी बाहर आ जायेगी जब केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रुपानी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
More Stories
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
घोटालों का महाकुंभ:
कुंभ की भगदड़ और मौत मामूली घटना: