
लखनऊ। राजा भैया और उनकी पत्नी रानी भानवी का विवाद अब पटाक्षेप की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। आज एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जो शिकायतें थी हमने कोर्ट में कह दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आगे तलाक पर कायम रहेगी तो उन्होंने कहा कि हमारा परिवार एक रहेगा और तलाक का सवाल ही नहीं पैदा होता।
रानी भालवी ने स्वीकार किया कि दोनों पक्षों की ओर से गलतफहमी के चलते मामला यहां तक पहुंचा है। बच्चों के भविष्य के लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य बेहतर है और अब आगे कुछ भी गलत नहीं होने वाला।
बता दे की तमाम आरोपों के पुलिंदे के साथ राजा भैया की पत्नी ने राजा भैया के खिलाफ दिल्ली की राउंज एवेन्यू कोर्ट में मुकदमा किया था इसके कुछ दिन बाद राजा भैया ने उनसे तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। अभी या मामला चल ही रहा था कि रानी भानवी का नया स्टैंड सामने आया है जिसमें वह राजा भैया के साथ समझौते के मूड में है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :