![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-04-05-15-25-07-298524430666600737965.jpg?resize=300%2C222&ssl=1)
मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के सुप्रीमो रामदास अठावले ने कहा है कि जिसके पीछे परिवर्तन निदेशालय और सीबीआई पड़ी है उसका हमारी पार्टी में स्वागत है वैसे वह चाहे तो जेल भी जा सकते हैं।
रामदास अठावले का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। अब लोग मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि मोदी जी 2024 में जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसी का कंटेंट रामदास आठवले जी बता रहे हैं।
More Stories
नवंबर में ही भंग हो गई थी आबकारी नीति की गोपनीयता:
आबकारी नीति पर नहीं जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति: गोपनीय कैबिनेट नोट का pdf वायरल होने पर मंत्री नाराज:
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर: