अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

उदय सिंह का योगी सरकार पर निशाना: बोले यह हिंदुओं की सरकार नहीं है: लगातार छठे वर्ष प्रशासन ने किया नजरबंद मुहर्रम पर नहीं कर पाए हनुमान मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान:

प्रतापगढ़। संघ और विश्व हिंदू परिषद के कट्टर समर्थक तथा संस्थापक सदस्यों में से एक राजा भरतरी उदय प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कहीं से भी नहीं लगता कि यह हिंदुओं की सरकार है।

अपने ट्वीट में राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि कोई 9 वर्ष पहले बिखरे हुए हिंदुओं ने एकजुटता दिखाते हुए जिसे वह हिंदू पार्टी समझते थे उसको वोट दिया लेकिन उन्होंने क्या किया अब सब दिखाई दे रहा है वापस तुष्टीकरण लौटा दिया। राजा उदय प्रताप सिंह और उनके समर्थकों को इस बार भी मुहर्रम के मौके पर नजरबंद रखा गया और उनके घर के आसपास बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि कुंडा के शेखपुर में मुहर्रम जुलूस के मौके पर ताजिए निकाले जाते हैं और उसी रास्ते में पड़ने वाले हनुमान मंदिर में इसी दिन राजा उदय प्रताप सिंह सुंदरकांड और भंडारे का भी आयोजन करते रहे हैं। पिछली सपा सरकार में तत्कालीन अधिकारियों ने सामंजस्य बनाकर भंडारा और मोहर्रम जुलूस दोनों की तैयारियां की थी और कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन जब से योगी सरकार आई एकतरफा कार्रवाई करते हुए हनुमान मंदिर पर मुहर्रम के दिन किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगा दी। इतना ही नहीं एहतियातन हर वर्ष राजा उदय सिंह और उनके समर्थकों को बड़ी संख्या में नजर बंद कर दिया जाता है।

इस वर्ष भी मुहर्रम के दिन राजा उदय सिंह ने धार्मिक अनुष्ठान करने की कोशिश की किंतु प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी और उनके समर्थकों के साथ उन्हें भी नजरबंद किया। प्रशासन की ऐसी हरकत से नाराज होकर राजा भैया के पिता भदरी नरेश ने योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है।

स्पीड से मचा हड़कंप:

About Author