काफिले की 19 गाड़ियों में पेट्रोल पंप में भर दिया डीजल के बजाय पानी:

CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, प्रशासन में हड़कंप, पेट्रोल पंप सील
मध्य प्रदेश के रतलाम में आज हो रही ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के लिए लगाए गए वाहनों के काफिले में डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया. काफिले के लगभग 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए. वाहन चालकों ने इसकी शिकायत पेट्रोल पंप पर की.
सीएम के काफिले के वाहनों में खराबी की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया गया तो उसमें पानी निकला. इससे हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप पर वाहनों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात हो गए. इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर भी यही शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे. शिकायत के बाद पेट्रोल पंप कोशिश करने की तैयारी चल रही है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा