
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के तुलापुर निवासी 58 वर्षीय गणित शिक्षक अवनीश सिंह के असमिक मृत्यु पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। बता दें कि 24 जनवरी को सुबह जब वह स्थानीय विद्यालय में शिक्षण हेतु निकले थे तभी उनके ही घर के सामने सड़क पर एक तेज रफ्तार बुलेट से उनकी साइकिल में टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए । इलाज के लिए उन्हें रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान ही उनकी सांस थम गई। अवनीश सिंह अत्यंत विनम्र व्यवहार कुशल और लोकप्रिय शिक्षक होने के साथ-साथ धर्म परायण भी थे। उनके निधन के बाद हजारों की संख्या में छात्र अभिभावक और समाज के लोग दुखी दिखाई दिए। अवनीश सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लोग चर्चा करते दिखाई दिए।
More Stories
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित:
मंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति से टूट गई शराब माफियाओं की कमर:
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ: