
कोलकाता। उड़ीसा के बालासोर की ट्रेन दुर्घटना का जख्म भी भर भी नहीं पाया कि इसी बीच आज बंगाल के डलखोला में दो हिस्सों में बंटी गुवाहाटी से आ रही लोहित एक्सप्रेस (15651) 11 बोगी छोड़ कर इंजन आगे निकल गया।
यात्रियों की जान उस समय हलक में अटक गई जब लोहित एक्सप्रेस ट्रेन फुल स्पीड में अपने 11 डिब्बों से अलग हो गई। घटना पश्चिम बंगाल के दलखोला में हुई। ट्रेन से अलग हुए डिब्बे लगभग 25 किलोमीटर तक दौड़ते रहे उसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पुनः अलग हुए डिब्बों से से जोड़ा जा सका। कह सकते हैं कि आज एक बार फिर ईश्वरी कृपा से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :