अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जब बिना इंजन के ही सरपट भागने लगे 11 डिब्बे, चलती ट्रेन से अलग हो गए डिब्बे पश्चिम बंगाल मैं बड़ी रेल दुर्घटना होने से बची:

कोलकाता। उड़ीसा के बालासोर की ट्रेन दुर्घटना का जख्म भी भर भी नहीं पाया कि इसी बीच आज बंगाल के डलखोला में दो हिस्सों में बंटी गुवाहाटी से आ रही लोहित एक्सप्रेस (15651) 11 बोगी छोड़ कर इंजन आगे निकल गया।

यात्रियों की जान उस समय हलक में अटक गई जब लोहित एक्सप्रेस ट्रेन फुल स्पीड में अपने 11 डिब्बों से अलग हो गई। घटना पश्चिम बंगाल के दलखोला में हुई। ट्रेन से अलग हुए डिब्बे लगभग 25 किलोमीटर तक दौड़ते रहे उसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पुनः अलग हुए डिब्बों से से जोड़ा जा सका। कह सकते हैं कि आज एक बार फिर ईश्वरी कृपा से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई

About Author