
कौशांबी। सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगाते हुए राजा भैया ने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज को अपना समर्थन दे दिया है। आज एक चुनावी सभा में पुष्पेंद्र सरोज समाजवादी पार्टी के साथ-साथ जनसत्ता दल का पाटुका अपने कंधे पर डाल रखा था।
वीडियो में पुष्पेंद्र सरोज यह कहते हुए सुन जा सकते हैं कि अब हमको भैया का भी समर्थन मिल गया है ऐसे में हमें ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है
पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि आने वाली 20 तारीख को भारी मतदान करके भाजपा को कौशांबी से खदेड़ना है।




More Stories
ना मुख्यालय में, ना ही कमिश्नर के कैंप कार्यालय में—आखिर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कार्मिक कुमार प्रभात चंद्र गए कहां?नए साल पर भी नहीं मिला वेतन, मुख्यालय कर्मचारियों की गुजर-बसर पर संकट:
ब्राह्मणों के श्राप से बच नहीं पाएगी भाजपा : अंशू अवस्थी
उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचलभाजपा के ब्राह्मण विधायकों की लखनऊ में बैठक, साझा मंच की कवायद तेज