यूपी में बड़ी हार के बाद मची रार:
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद लखनऊ से दिल्ली तक सियासी घमासान चरम पर है।
उत्तर प्रदेश में इतनी करारी हार क्यों हुई इस सवाल का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब कर लिया गया है। दिल्ली में जेपी नड्डा के अलावा दत्तात्रेय बोले और संघ के एक अन्य वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी भी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
नंदकिशोर गुर्जर का आरोप साजिश के तहत हरवाये गए भाजपा के उम्मीदवार:
गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि भाजपा उम्मीदवार साजिश के तहत हरवाये गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अंबेडकर नगर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर जानबूझकर पुलिस की छापेमारी कार्रवाई गई जिससे कि पूरे प्रदेश में कुर्मी नाराज हो गए और भाजपा को हरा दिए। इसी तरह ठाकुर मतदाताओं को जानबूझकर भड़काया गया जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
भाजपा की अंदरूनी राजनीति से हारे: संजय निषाद
इधर संजय निषाद ने भी भारतीय जनता पार्टी की हार का ठीकरा भाजपा पर ही फोड़ दिया कहा कि भाजपा की अंदरूनी सियासत और भितरघात के चलते भाजपा बुरी तरह हारी है।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: