कानून व्यवस्था पर केशव प्रसाद मौर्य ने ली बैठक:
डीजीपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बैठक में पहुंचे
लखनऊ। सत्ता के सियासी संघर्ष ऊपरी तौर पर भले ही शांत दिखाई दे रहा है लेकिन घमासान में कोई कमी नहीं है। विधान परिषद में नेता सदन की हैसियत से केशव प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश भर के सभी शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुला ली जिसमें डीजीपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को सक्रियता बरतने के निर्देश दिए।
आमतौर पर ऐसी बैठक केवल मुख्यमंत्री ही बुलाते हैं। प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों को केवल वही निर्देशित कर सकते हैं लेकिन केशव प्रसाद मौर्य ने जिस प्रकार कानून व्यवस्था पर प्रदेश भर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई उसे योगी के सिंहासन को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम से सत्ता संघर्ष और भड़क सकता है।
More Stories
बकरी से रेप के बाद मर्डर:
मैं कोई संत या साध्वी नहीं:
राहुल श्याम गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित: