प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ की बैठक

लखनऊ। कल देर शाम अचानक भाजपा मुख्यालय में 10 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई लेकिन इस बैठक से योगी आदित्यनाथ ने किनारा कर लिया इसके बाद एक बार फिर सियासी उठा फाटक चरम पर पहुंच गई। सूत्रों का कहना है कि दोनों डिप्टी सीएम का जो रवैया मुख्यमंत्री के लिए है उसे योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज है। तमाम ऐसे कार्यक्रम जिसमें योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वहां यह दोनों उप मुख्यमंत्री नदारत रहे। यहां तक की योगी की कई कैबिनेट मीटिंग से भी यह लोग गायब रहे। ऐसे में सवाल उठता है कि इन्हें ऐसा करने के लिए क्या ऊपर से कोई आदेश निर्देश मिला है या योगी से व्यक्तिगत अदावत के चलते यह सब हो रहा है। फिलहाल देश रात चली इस बैठक में क्या तय हुआ अभी इसकी डिटेल नहीं पता है लेकिन लखनऊ में रहते हुए इस महत्वपूर्ण बैठक से योगी का गायब रहना अपने आप में बड़ी कहानी कहता है।
More Stories
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ:
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला: