
प्रयागराज। एडिशनल एक्साइज कमिश्नर लाइसेंस अरविंद कुमार राय 31 जुलाई को रिटायर हो गए लेकिन हैरानी की बात है कि उनका चार्ज किसे दिया गया इसको लेकर विभाग की ओर से अधिक कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह भी समझ से परे हैं कि अरविंद कुमार राय के बाद सबसे वरिष्ठ जॉइंट एक्साइज कमिश्नर शैलेंद्र कुमार राय को नियमानुसार एडिशनल का चार्ज मिलना चाहिए था लेकिन अभी भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं आई। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी उभर कर सामने आई है उसके मुताबिक आबकारी विभाग की ओर से उनके एक पुराने प्रकरण को हाई कोर्ट में ले जाने के बाद उन्होंने एडिशनल एक्साइज कमिश्नर लाइसेंस का प्रभार लेने से इनकार कर दिया। कहा जा रहा है कि विभाग के कार्मिक विभाग द्वारा उनके खिलाफ सुनियोजित अभियान चलाए जाने के कारण उन्होंने एडिशनल कमिश्नर एक्साइज का चार्ज लेने से इनकार किया। फिलहाल यह सिर्फ चर्चा है लेकिन हैरानी इस बात की है कि अभी तक या चार्ज किसके पास है इसको लेकर विभाग की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है।
पंजाबी चर्चा है कि एडिशनल कमिश्नर यदि छुट्टी से लौटते हैं तो यह चार्ज उनको भी दिया जा सकता है। हाल फिलहाल इस मामले में आबकारी विभाग की ओर से किसी स्पष्ट सूचना का इंतजार है।
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप