अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लखनऊ। अपना दल को बड़ा झटका देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल में पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के मेहनतकश और गरीब कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही है। कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है लेकिन पार्टी के सिर्फ नेतृत्व पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि जिस दल में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं वहां मैं एक भी पल नहीं रह सकता। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि मैंने स्वयं 50 लख रुपए की गाड़ी खरीद कर पूरे प्रदेश में भ्रमण किया पार्टी को संगठित करने की कोशिश की लेकिन पार्टी के सीट्स नेतृत्व की नजर में हमारी कोई अहमियत नहीं रह गई। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि मुझे पार्टी में एमएलसी बनाने की भी बात कही गई लेकिन बाद में सारी बातें भुला दी गई।

About Author