अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार


🔥 ट्रंप का धमाका : भारत ने अमेरिकी दबाव में किया सरेंडर! 0% टैरिफ पर राज़ी – ‘बहुत देर हो चुकी’, रूस से तेल खरीदने पर पड़ी सज़ा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सरकार को घेरते हुए सनसनीखेज़ दावा किया है। ट्रंप के मुताबिक भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर 0% टैरिफ लगाने की पेशकश की है, जिसे उन्होंने भारत का “आर्थिक सरेंडर” बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह पेशकश अब “बहुत देर से” आई है और अमेरिका पर इसका कोई असर नहीं होगा।

ट्रंप ने साफ कहा कि भारत पर टैरिफ का असली कारण रूस से बड़े पैमाने पर तेल खरीदना है। उन्होंने भारत सरकार की नीतियों को “दोहरी चाल” करार दिया और चेतावनी दी कि इस वजह से अमेरिका-भारत व्यापारिक रिश्तों में तनाव और बढ़ेगा।

👉 सवाल उठ रहा है कि मोदी सरकार ने आखिर अमेरिकी दबाव में आकर अपने घरेलू उद्योग और किसानों की सुरक्षा से समझौता क्यों किया?
👉 क्या यह कदम आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों की धज्जियां उड़ाने वाला है?
👉 क्या भारत की आर्थिक नीति अब विदेशी दबाव पर आधारित होकर घरेलू हितों को दरकिनार कर रही है?

विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार ने अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए हैं और भारतीय बाजार को अमेरिकी कंपनियों के हवाले कर दिया है।


About Author