अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सपा में बगावत के बावजूद भाजपा खेमे में चिंता: राजभर के तीन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, सपा ने भाजपा के एक विधायक के मत पर जताई आपत्ति: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की मतगणना रोकी गई:

लखनऊ। सियासी उदल पुथल के बीच राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों के बागी रुख के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में चिंता देखी जा रही है। चिंता का कारण सुहेलदेव समाज पार्टी के तीन विधायक हैं जिनके बारे में कहां जा रहा है कि उन्होंने पार्टी लाइन से बाहर जाकर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट आलोक रंजन के पक्ष में मतदान कर दिया है। सुहेलदेव समाज पार्टी की ओर से इनका मत निरस्त करने की मांग की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी लिए सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि यदि सुहेलदेव समाज पार्टी की बात मान ली गई तो सपा के भी उन बागी विधायकों का मत निरस्त करना पड़ेगा जिन्होंने पार्टी लाइन से अलग जाकर बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में मतदान किया। इस बीच समाजवादी पार्टी ने भाजपा के एक वोट पर आपत्ति जताई है। समाजवादी पार्टी की आपत्ति के अनुसार भाजपा विधायक ने अपना मत खुद ना देकर किसी और से दिलवाया है। इन आपत्तियों के बाद राज्यसभा की मतगणना रोक दी गई है।

About Author