अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आबकारी आयुक्त का खेल खत्म:

आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त

लखनऊ। लगातार भारी अनियमितता घटना और घोटाले के शिकायत के बाद आबकारी आयुक्त का पर कतर दिया गया है। उनसे टास्क फोर्स प्रशासन और  शीरे का नियंत्रण लेकर आईएएस नवनीत सेहरा  को दे दिया गया है। नवनीत सेहरा वर्तमान में चीनी मिल संघ लखनऊ के डायरेक्टर हैं। टास्क फोर्स प्रशासन किसी आईएएस  को दे दिया गया है। बता दें कि शासन में वर्तमान कमिश्नर आदर्श सिंह की छवि बेहद खराब बताई जा रही है और कई मामलों में उन पर निगाह रखी जा रही है। नवनीत सेहरा की पोस्टिंग से  आबकारी आयुक्त को झटका लगा है। महत्वपूर्ण मोलासेस कंट्रोल और टास्क फोर्स एडमिनिस्ट्रेशन का चार्ज छीन लिया गया है।

नवनीत सेहरा 

अडिशनल कमिश्नर टास्कफोर्स एवं शीरा नियंत्रण

About Author