लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह यह कहते हुए सुन जा सकते हैं कि ठाकुरों से पंगा लेने पर हालत खराब हो जाएगी। वीडियो क्लिप में उन्होंने यह भी कहा है कि जिस गांव में दस ठाकुर है वह भी 100 से ज्यादा वोट डलवाने की क्षमता रखते हैं। उनका यह बयान अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम डरने वाले नहीं हैं।पीडीए परिवार किसी भी धमकी से डरेगा नहीं। फिलहाल इस मुद्दे को विपक्ष ने लपक लिया है और सोशल मीडिया पर योगी सरकार पर तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं।
More Stories
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है
आबकारी मुख्यालय पर खड़ी है बड़ी ट्रक: किसके आदेश पर ट्रक में लोड हो रहा है अलमारी और अभिलेख: