अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अब रेरा में लगायेंगे संजय भूसरेड्डी अपनी भ्रष्टाचार की दुकान: रेरा का अध्यक्ष बनाए गए:

लखनऊ। आबकारी गाना और चीनी के विवादित प्रमुख सचिव रहे संजय भूसरेड्डी पर योगी सरकार मेहरबान हुई है और उन्हें रेरा का अध्यक्ष बनाया गया है। आबकारी विभाग में उन पर शराब माफियाओं के पक्ष में पॉलिसी बनाने मनमाने ढंग से अधिकारियों कर्मचारियों को दंडित करने और विभाग को हजारों करोड रुपए का चूना लगाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। अभी 2 दिन पहले कैग ने पश्चिम की एक शराब कंपनी रेडी को द्वारा 1075 करोड रुपए टैक्स चोरी करने के मामले में उनकी भूमिका को संदिग्ध माना है।

अब देखना होगा रेरा अध्यक्ष के रूप में क्या गुल खिलाने वाले हैं।

About Author