अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लखनऊ। रामकृष्ण उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक हो गए हैं। अभी थोड़ी देर पहले इसकी घोषणा हुई है। प्रशांत सिंह के सेवा विस्तार को लेकर पूरे दिन अटकलें का बाजार गर्म रहा लेकिन केंद्र सरकार के रेड सिग्नल की वजह से प्रशांत सिंह का सेवा विस्तार नहीं हो पाया और देर शाम राजीवकृष्ण के नाम पर मोहर लग गई। फिलहाल वर्तमान में राजीवकृष्ण पुलिस भर्ती बोर्ड और महानिदेशक विजिलेंस है।

About Author