
लखनऊ। रामकृष्ण उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक हो गए हैं। अभी थोड़ी देर पहले इसकी घोषणा हुई है। प्रशांत सिंह के सेवा विस्तार को लेकर पूरे दिन अटकलें का बाजार गर्म रहा लेकिन केंद्र सरकार के रेड सिग्नल की वजह से प्रशांत सिंह का सेवा विस्तार नहीं हो पाया और देर शाम राजीवकृष्ण के नाम पर मोहर लग गई। फिलहाल वर्तमान में राजीवकृष्ण पुलिस भर्ती बोर्ड और महानिदेशक विजिलेंस है।
More Stories
फडणवीस बोले – भाजपा ऑर्गेनिकली ग्रो कर रही, संघ अब सिर्फ वैचारिक सहयोग तक
आबकारी विभाग में एक बड़ा वेतन घोटाला:
प्रतापगढ़ में फल फूल रहा नकली व मिलावटी सोने – चांदी का कारोबार: