
कर्मवीर ही इतिहास रचते हैं। कार्य और सेवा की सुगंध सभी सीमाओं को तोड़ते हुए वैश्विक रूप ग्रहण करती है। उत्कृष्ट समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने अपने बहुआयामी सेवा भाव से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है। वृद्धाश्रम के वृद्ध माता-पिता की सेवा, महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सेवा, दीन- हीनो को वस्त्र- कम्बल दान, निरीह पशुओं को चारा तथा जाड़े में बोरे के कोट पहनाने का कार्य, बीमारी को दवा की व्यवस्था प्रदान करना, खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका प्रोत्साहन करना इत्यादि ऐसे कार्य हैं जिनको रोशनलाल उमरवैश्य धर्म का अंग मानकर संपादित करते हैं।
उक्त कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए एलायंस क्लब इंटरनेशनल के शीर्ष नेतृत्व ने क्लब के 17वें वार्षिक अधिवेशन में कोलकाता के प्राईड प्लाजा होटल में रोशनलाल उमरवैश्य को बेस्ट कम्युनिटी प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024- 25 से अलंकृत करते हुए व आउटस्टैंडिंग इंटरनेशनल डायरेक्टर का सर्वोच्च अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इसके पूर्व भी क्लब व विभिन्न संस्थाओं द्वारा जिले, प्रदेश व देश आदि में लगभग 400 पुरस्कारों से उनके महान सेवा कार्यों व समर्पण के लिए इनको उत्कृष्ट पुरस्कार उपाधियों से विभूषित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल माननीय राम नाईक द्वारा भी इनको पुरस्कृत किया जा चुका है। उक्त सम्मानों से नवाजते हुए क्लब की इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सरिता वर्मन, पूर्व प्रेसिडेंट भूपेंद्र चाहवाला तथा के0जी0 अग्रवाल एवं फाउंडर प्रेसिडेंट सतीश लाखोटिया व कमाल लाखोटिया ने रोशनलाल उमरवैश्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अवार्ड पाकर क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सरिता वर्मन, 2025-26 के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सुशील कुमार अग्रवाल, पूर्व प्रेशिडेंट भूपेंद्र चाहवाला, के0जी0 अग्रवाल सर, सतीश लाखोटिया सर, कमाल लाखोटिया आदि शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा कि आपके निर्देशन में इसी प्रकार क्लब कार्यकर्ता रहेगा।
उक्त अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों से प्रतापगढ़ का गौरव बढ़ा है।यह समाचार सुनकर जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रबुद्धजनों ने बधाई दी उनमें प्रख्यात साहित्यकार डॉ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न’, आनंद मोहन ओझा, राजीव कुमार आर्य, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक यादव, सुनील कुमार सिंह, राधेश्याम दीवाना, श्रीनाथ मौर्य, कुंज बिहारी लाल मौर्या, प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार ‘निलय’आदि क्लब के पदाधिकारीयों ने बधाई दी।
More Stories
नमूना जांच के नाम पर रस्म अदायगी:
बीडीओ ने डीएम और सीडीओ को भी लपेटा:
भव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह – सीएम योगी