
लखनऊ । आगरा: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से बागेश्वर धाम जा रहे कामधेनु स्टील कंपनी के मालिक नवीन सिंघल समेत दो लोगों की इसमें मौत हो गई। कारोबारी की फॉर्च्यूनर कार की एक कंटेनर से जबरदस्त टक्कर हो गई। अस्पताल ले जाते समय नवीन सिंघल की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के अवसर पर कामधेनू स्टील के मालिक बागेश्वर धाम में हाजिरी लगाने जा रहे थे। घटना आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई। पुलिस ने कामधेनु स्टील के मालिक नवीन सिंघल समेत दो लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
लीलापुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या: भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात
चिलबिला हनुमान मंदिर में प्रगटे प्रभु राम , बजी जन्मोत्सव की बधाई
कोरोना की दहशत: दिल्ली में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक: