प्रतापगढ़। नगर कोतवाली अंतर्गत मोछहर नहर के पास भालुओं का झुंड देखने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। आनन-फानन में जानकारी चिलबिला चौकी को दी गई। मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम में पहुंची।
कहा जा रहा है कि भालूओं की संख्या लगभग 10 के करीब है। कुछ आसपास के जंगलों में चले गए हैं जबकि कुछ अभी भी दिखाई दे रहे हैं।
कितनी बड़ी संख्या में भालू कहां से आ गए इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल भालू की वजह से लोगों में दहशत है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: