अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट बुधवार को देखने को मिली. लाल निशान पर खुलने के बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty दिन भर गिरावट के साथ ही ट्रेड करते रहे. कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 928 अंक या 1.53 फीसदी फिसलकर 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 272 अंक टूटकर 17,554.30 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

इससे पहले Sensex 263.92 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 60,408.80 पर ओपन हुआ था. जबकि, Nifty इंडेक्स ने 67.70 पॉइंट या 0.38% टूटकर 17,750 के लेवल पर कारोबार शुरू किया. जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया ये गिरावट और तेज होती गई. दोपहर 12.40 बजे तक सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी और ये 60 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गया था. 

About Author