
प्रयागराज: भाजपा नेता उमेश पाल की हत्या में पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक पदाधिकारी के भाई के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है और उसकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर संदीप की हत्या से भाजपा का कनेक्शन जुड़ गया है.
धूमनगंज थाने में दर्ज हुई एफआइआर में जिस गुलाम को नामजद किया गया है, वह भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है.
पुलिस और एसओजी की टीम ने शिवकुटी के मेंहदौरी स्थित मकान में छापेमारी करते हुए राहिल को पकड़ लिया. इसके बाद गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जाती रही. उधर, वारदात के बाद से गुलाम फरार है…
एसटीएफ की एक टीम आग बनारस से प्रयागराज पहुंच गई है। टीम लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
More Stories
लीलापुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या: भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात
चिलबिला हनुमान मंदिर में प्रगटे प्रभु राम , बजी जन्मोत्सव की बधाई
कोरोना की दहशत: दिल्ली में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक: