अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भाजपा विधायक के बेटे से 12 करोड़ रुपए की नकदी बरामद होने के बावजूद ईडी और सीबीआई कोई कार्रवाई नहीं करेगी

बेंगलुरु। लोकायुक्त की कार्रवाई में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बेटे के कार्यालय और आवास से 12 करोड़ रुपए की नकदी बरामद होने के बावजूद ईडी और सीबीआई ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करने के संकेत नहीं दिए हैं।

इसको लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ईडी और सीबीआई पर निशाना साधा है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि ईडी और सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट गठबंधन में शामिल है। ईडी और सीबीआई कितनी निष्पक्ष है आज इसकी पोल खुल गई है।

बता दें कि भाजपा विधायक मदन विरूपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदन के आवास और कार्यालय से अब तक 12 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद हुई है। इतनी बड़ी लगदी बरामद होने के बावजूद ईडी और सीबीआई द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर इन दोनों संस्थाओं की निष्पक्षता और ईमानदारी पर सवाल उठने लगे हैं।

About Author

You may have missed