अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मार्केट में गेहूं 24 सौ रुपए में लेकिन सरकार 2125 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज गेहूं की एमएसपी घोषित कर दी है। सरकार 2125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगी हालांकि इस समय गेहूं 2400 प्रति क्विंटल की दर से मार्केट में बिक रहा है।

पिछले वर्ष 2015 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से खरीद हुई थी। इस बार सरकार ने 110 रुपये समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए पहली मार्च से पंजीयन प्रारम्भ किया जा चुका है।

यह जानकारी अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि किसानों को गेहूं के मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। किसानों को गेहूँ विक्रय के पूर्व किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे से खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपना नाम आदि सही अंकित करना होगा।

About Author