वाराणसी। उप राजपाल मनोज सिन्हा का अदभुत ज्ञानजम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा हैं. सबको पता है. इन्होंने आज ITM युनिवर्सिटी, ग्वालियर में डाॅ. राममनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान देते हुए महात्मा गांधी के बारे में अपने अद्भुत ज्ञान का परिचय दिया. छात्र-छात्राओं को सत्य बोलने सीख देते हुए सिन्हा ने फरमाया कि गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी.
हैरानी की बात है कि सिन्हा जी बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी (BHU) से उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं, इसके बावजूद उन्हें यह तथ्य मालूम नहीं है कि गांधी जी ने सन 1888 में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था. वे वहां से 1891 में लॉ की डिग्री लेकर निकले थे और दक्षिण अफ्रीका भी डिग्रीधारी बैरिस्टर की हैसियत से ही गए थे.
गांधी जी की शिक्षा संबंधी यह जानकारी स्कूली पाठ्य पुस्तकों में भी वर्षों से दी जाती रही है.
बहरहाल हैरानी की बात यह भी है कि सिन्हा जी जब महात्मा गांधी से संबंधित ‘अद्भुत जानकारीयुक्त’ व्याख्यान दे रहे थे, तो वहां गांधी-लोहिया को मानने वाले कई महानुभाव मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी सिन्हा को उनकी इतनी बड़ी गलतबयानी या झूठ पर टोका नहीं. यानी सब मुग्धभाव से उप राज्यपाल का प्रवचन सुनते रहे.
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: