अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

गांव में भी बिना नक्शा पास करवाए नहीं बना सकेंगे मकान: जिला पंचायत करा रहा है सर्वे जल्द ही भेजी जाएगी नोटिस

प्रतापगढ़। यदि आप ग्रामीण इलाके में आते हैं और नक्शा पास करवाए बगैर आप मकान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

सूत्रों से पता चला है कि जिला पंचायत ग्रामीण इलाके में ऐसे सभी मकान मालिकों को नोटिस भेजने जा रहा है जो तय सीमा से अधिक क्षेत्र में मकान का विस्तार कर चुके हैं और जिला पंचायत से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए हैं।

योगी सरकार ने सितंबर 2022 में दिया था आदेश

ग्रामीण इलाकों में मकान बनाने के लिए जिला पंचायत से नक्शा पास करवाना जरूरी होगा तथा ₹ 80 प्रति स्क्वायर मीटर की दर से फीस ली जाएगी। इस संबंध में प्रत्येक जनपद के जिला पंचायत मुख्यालय पर एक पोर्टल भी लांच कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के और सहायक अभियंता ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे करके उन लोगों को नोटिस भेज रहे हैं जिन्होंने बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराएं हैं।

About Author