नई दिल्ली। लखनऊ में ग्लोबल समिट के सफल आयोजन के बावजूद अदानी ग्रुप की कंपनियों के बर्बादी का सिलसिला जारी है। जिस समय प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित कर रहे थे ठीक उसी समय निवेशक अदानी ग्रुप की कंपनियों में अपना शेयर बेचने को बेताब नजर आए।
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज तगड़ा झटका है। ग्लोबल इंडेक्स ऑपरेटर MSCI के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर खुलते ही 10% तक टूट गया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद कुछ रिकवरी हुई और शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 1876.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5% के लोअर सर्किट में हैं और इसका शेयर प्राइस 52 वीक के लो पर पहुंच गया है। इसके अलावा ACC के शेयर भी 2% तक गिरे हैं। अडानी विल्मर और अडानी पावर में भी आज 5% का लोअर सर्किट लगा है।
अडानी के शेयरों का हाल
कंपनी शेयर प्राइस गिरावट
अडानी एंटरप्राइजेज ₹1882 (-2.09%)
अडानी ट्रांसमिशन 1186.15 (-5.00%)
अडानी टोटल गैस 1258.25 (-5.00%)
अडानी पावर 164.30 (-4.97%)
अडानी ग्रीन एनर्जी 723.90 (-5.00%)
अडानी पोर्ट 596.25 (+2.44%)
अडानी विल्मर 418.30 (-5.00%)
अंबुजा सीमेंट 364.55 (+1.83%)
एसीसी लिमिटेड 1898.95 (-0.92%)
NDTV 210.65 (-2.72%)
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: