अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अतीक को शूट करने वाला लवलेश खतरनाक नशेड़ी और ड्रग एडिक्ट : पिता और भाई के अनुसार परिवार में सभी उससे डरते है

प्रयागराज। पुलिस कस्टडी में अतीक को शूट करने वाले खतरनाक अपराधी लवलेश तिवारी के पिता और भाई ने खुलासा किया है कि वह खतरनाक और नशेड़ी है तथा हमेशा ड्रग्स लेता है।

पिता के अनुसार 5 या 6 दिन में घर आता था किसी से कोई बात नहीं करता था। पिता के अनुसार वह short-tempered है। लवलेश तिवारी के पिता और भाई के अनुसार परिवार का उससे कोई लेना देना नहीं है और ना ही किसी प्रकार का संबंध रखना चाहते हैं।

You may have missed