लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड में चल रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि फर्जी एनकाउंटर से कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं होगा।
आज एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट करके मायावती ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नेपाल हत्याकांड में एनकाउंटर को लेकर जो कार्रवाई जनता के बीच आ रही है उससे लोगों में भारी संदेह पैदा हो गया है। मायावती ने कहा कि सरकार इस मामले में अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा विकास दुबे कांड करने जा रही है।
सरकार को अपने ही कानून पर भरोसा नहीं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दो सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद जिस तरह दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या हुई वह प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था बताने के लिए पर्याप्त है। सरकार कानून व्यवस्था को लेकर काफी दबाव में है किंतु पूरा देश देख रहा है कि अपराधियों का फैसला कानून द्वारा कानून के राज्य से ना करके लगता है सड़क पर ही फैसला करेगी।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: