अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अतीक अहमद की पत्नी को बसपा से बाहर नहीं किया जाएगा: मायावती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुस्लिम फोटो में सेंधमारी के लिए जद्दोजहद कर रही बहुजन समाज पार्टी ने ऐलान किया है कि वह उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद और उनके बेटों पर आरोप लगने के बावजूद शाइस्ता परवीन को पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाएगी।

मायावती ने ऐलान करते हुए कहा है कि केवल आरोप लग जाने भर से शाइस्ता परवीन को पार्टी से बाहर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में अदालत द्वारा शाइस्ता परवीन को दोषी नहीं ठहराया जाता तब तक पार्टी कोई कार्यवाही नहीं करेगी।

उन्होंने आगे कहा,’यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी. अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं.’ यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है’

About Author