अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अदानी के शेयर घोटाले का खुलासा करने पर नाराज प्रधानमंत्री कांग्रेस से बदला ले रहे हैं: सुप्रिया श्रीनेत

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा की आसन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

दिल्ली में जिस समय पुलिस पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर बस में बैठा रही थी फेसबुक पर लाइव आकर सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मित्र के घपले घोटाले उजागर हो रहे हैं उसी वजह से कांग्रेस से यह बदला लिया जा रहा है।

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री के पिता पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आसाम में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पहुंची थी। पवन खेड़ा को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।

You may have missed