
रायबरेली। Raebareli News: एक ही गांव में 72 घण्टे में अब तक 9 लोगो की मौत हो चुकी। 5 महिलाओ समेत 9 लोगों की रहस्यमयी स्थिति में मौत होने से गांव में हडकंप मच गया है। दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। अब तक स्वास्थ्य विभाग मौतों को नेचुरल बता रहा। वहीं, ग्रामीणों में लगातार हो रही मौतों से भय का माहौल बना हुआ है।
रायबरेली के भीतर गांव में हो रही मौतों को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने संज्ञान में लिया। जिलाधिकारी को पत्र लिखा कहा कि ज़िलाधिकारी कृपया देंखे कि एक साथ इतनी मौतें दिल की बीमारी से एक ही गाँव में चिंतजनक हैं। सीएमओ व उनके साथ प्रशासनिक टीम गाँव का दौरा करे, लोगो की समस्याओं को सुने और उसके अनुसार कार्यवाही करे। क्या कोई बीमारी तो नहीं पैर पसार रही है? उन्होंने ने आगे लिखा अति संवेदनशील मामला है मैं १९ से २४ तक सरकारी कार्य से दुबई में हूँ लेकिन चिन्तित हूँ। कृपया तुरंत बताए कि आख़िर कैसे हुई इतनी दुखद घटना। गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव में मृतको का सिलसिला बीते 3 दिनों से लगातार जारी है। रायबरेली खीरो 23 फरवरी – भीतरगांव में हुई सात मौतों के बाद अब दो और लोगो की मौत से गांव में हड़कम्प मच गया है। गुरुवार की दोपहर 11 बजे काली खेड़ा मजरे भीतरगांव की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलवती 70 वर्ष पत्नी स्व0 राधेलाल लोधी ने इलाज के दौरान लखनऊ में जबकि काफी दिनों से गंभीर बीमारी का शिकार सेनी मजरे भीतरगांव निवासिनी रमा 40 पत्नी श्यामलाल की भी मौत हो गई जिसकी वजह से हड़कंप मचा हुआ है।
More Stories
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
सावधान : पूरी दुनिया में आने वाली है मौत की सुनामी: कोरोना से भी 7 गुना खतरनाक वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में देने वाला है दस्तक: करोड़ों लोगों के जान जाने की आशंका