अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

स्वामी प्रसाद का धीरेंद्र शास्त्री और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को खुली चुनौती: सिद्धियां प्राप्त है तो मुझे श्राप से भस्म करके दिखाएं

लखनऊ। स्वामी प्रसाद ने बाघेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री और अयोध्या के महंत राजू दास को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि सर्व शक्तिमान और सिध्दियां प्राप्त है तो हमारे सर को तन से जुदा करने वाले को 21 लाख इनाम देने के बजाय श्राप देकर भस्म क्यो नही कर देते । इससे पैसा भी बचेगा चमत्कार भी बढ़ेगा।

एफ आई आर के बावजूद स्वामी के तेवर ढीले नहीं

धार्मिक उन्माद भड़काने जैसे गंभीर मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। वह अपने बयान पर अब भी कायम है और साधु संतों को निशाने पर ले रहे हैं।

About Author

You may have missed