राष्ट्र के मान सम्मान के गौरव को वीर सपूत सदैव देते रहेंगे प्रेरणा भरी शक्ति- प्रमोद तिवारी
विधायक मोना ने मुरैनी में सेनानी द्वार की दी सौगात, हर्षोल्लास के बीच महाराणा प्रताप व बाबू सिंह की प्रतिमा का विधायक व स
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को सांगीपुर क्षेत्र के मुरैनी गांव मे महाराणा प्रताप एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबू सिंह की प्रतिमा का समारोहपूर्वक अनावरण किया। समारोह के दौरान विधायक मोना द्वारा मुरैनी गांव मे इण्टरलाकिंग व पक्की नाली की भी आधारशिला रखते हुए गांव के लोगों को सौगात भी सौपी। समारोह को बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराणा प्रताप का सम्पूर्ण जीवन वीरतापूर्ण राष्ट्रीय मान व स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में देश को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उन्होने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य व साहस का लोहा आज दुनिया इसलिए मान रही है कि उन्होने देश के प्रति समर्पण की भावना का वीरतापूर्ण अदभुत इतिहास रचा। वही श्री तिवारी ने मुरैनी के भुसूपुर मे जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू सिंह की भी आजादी के आंदोलन मे निभायी गयी अदम्य साहस भरी भूमिका को रामपुर खास के राष्ट्र की स्वतंत्रता के इतिहास मे गौरवशाली थाती ठहराया। श्री तिवारी ने कहा कि आजादी के आंदोलन मे इन्हीं महान सेनानियो की प्रेरणा का प्रतिफल है कि आज रामपुर खास विकास तथा स्वाभिमान के क्षेत्र मे एक से बढकर एक गौरवशाली स्वर्णिम अध्याय अंकित करा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि महाराणा प्रताप और बाबू सिंह जैसे महान योद्धाओं की बदौलत भारत की आजादी की चमक आज भी दुनिया मे लोकतंत्र की प्रेरणा बनी हुई है। उन्होने स्वतंत्रता सेनानी बाबू सिंह की स्मृति मे मुरैनी मे अपनी ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू सिंह स्मृति द्वार बनवाए जाने की भी घोषणा की। विधायक की इस घोषणा पर कार्यक्रम मे मौजूद हजारो लोगों की तालियों की गडगडाहट भी गूंज उठी। वहीं विधायक मोना ने सांसद प्रमोद तिवारी के साथ गांव मे क्षेत्र पंचायत की तरफ से स्वीकृत हुए इण्टरलाकिंग तथा पक्की नाली की भी आधारशिला रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामदेव सिंह व संचालन अर्जुन सिंह ने किया। संयोजक एवं ग्राम प्रधान शिव बहादुर सिंह नीरज ने ग्रामीण विकास की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आयोजक विजय बहादुर सिंह राठौर ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, सूर्यभान सिंह, यज्ञ नारायण सिंह, अशोकधर दुबे, राजेश सिंह, रोहित सिंह, राजू मिश्र, रामबोध शुक्ल, दृगपाल यादव, सुधाकर पाण्डेय, डा. अमिताभ शुक्ल, रामकृपाल पासी आदि रहे। इसके पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना का लालगंज के धधुआ गाजन सीमा पर पहुंचते ही चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं द्वारा फूल व मालाओं से जोरदार स्वागत भी देखने को मिला। विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे दर्शन पूजन कर यहां पर्यटन से जुडी विकास परियोजनाओं की भी प्रगति का अवलोकन किया।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: