
नागपुर। DCP नागपुर, राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी के ऑफिस में जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो.
जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, उसका एक दोस्त जेल में है. इसलिए हम जांच कर रहे हैं कि कॉल जयेश पूजारा ने किया है या उसके दोस्त ने किया था. जांच जारी है…
धमकी के बाद भाजपा नेता और नागपुर के सांसद के घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। फोन करने वाले की पहचान जयेश पुजारी के रूप में हुई है, जिसने मांग पूरी न होने पर मंत्री को बम से उड़ा देने की धमकी दी। जांच के बाद पता चला कि फोन करने वाला हिंडाल्गा जेल का कैदी है और उसे पिछले दिनों एक हत्या के मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। फोन हिंडालगा जेल से किया गया था।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप