
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि विजय ही वह शूटर था जिसने सबसे पहले उमेश पाल पर गोली चलाई थी। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बता दें कि इस कांड में अतीक के तीसरे बेटे असद सहित पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है।
सोमवार को मुठभेड़ में मारा गया विजय चौधरी उर्फ उस्मान ही वो शूटर था जिसकी पहचान में पुलिस को सबसे ज्यादा मुश्किल आई। कार से उतरते ही उमेश पाल को पहली गोली जिस शूटर ने मारी थी यह वही था। उसने उमेश पाल और गनर पर गोलियों की बौछार कर दी थी। इसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद थी लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस नाम उजागर नहीं कर पाई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच से उसकी मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से असलहा बरामद हुआ है।
More Stories
लीलापुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या: भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात
चिलबिला हनुमान मंदिर में प्रगटे प्रभु राम , बजी जन्मोत्सव की बधाई
कोरोना की दहशत: दिल्ली में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक: