अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक इतिहास के पोस्टर के साथ पहलवानों का जंतर मंतर में प्रदर्शन:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिस कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश और इसके बाहर सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं उसी कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं

पिछले 5 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर विनेश फोगाट के नेतृत्व में महिला पहलवान कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। देशभर में महिला एथलीटों और सामाजिक संगठनों के अलावा कई राजनीतिक संगठनों ने भी महिला पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। इस बीच महिला पहलवानों ने धरना स्थल पर बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक इतिहास वाला एक पोस्टर भी लगा रखा है जो आगंतुक अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं और वायरल कर रहे हैं। आपराधिक इतिहास वाला पोस्टर सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई ही सवालों के घेरे में आ गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा को चिंता सताने लगी है कि जिस अतीक और अशरफ के सहारे वह अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में थे उस पर बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण की काली छाया पड़ गई है। महिला पहलवान जिनमें ज्यादातर जाट महिलाएं हैं उनके समर्थन में जाटलैंड में काफी असर देखा जा रहा है और जिसका असर चुनाव पर भी दिख रहा है। भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद चुनावी माहौल वह जैसा चाहती थी वैसा नहीं बन पा रहा है।

About Author