प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज की अराजकता व्यवस्था भ्रष्टाचार और अनियमितता अब मरीजों की जान लेने लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक अपनी गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के लिए मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन पटेल ने हालात गंभीर होने के बावजूद पैसे की लालच में भर्ती मरीज की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान उनसे चूक हुई और मरीज की जान चली गई। मरीज की मौत की बात परिजनों से छुपाते हुए सचिन पटेल ने भर्ती मरीज को मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
प्रकरण इसलिए बेहद गंभीर है कि जब ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो गई थी तो फिर उसे मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रिफर क्यों किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सचिन पटेल पर काफी गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि जेठवारा थाना अंतर्गत नौबस्ता में 5 दिन पूर्व मांधाता थाना अंतर्गत दाढ़ी गांव के रंजीत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर सचिन पटेल किसी देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: