अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आशनाई में मारा गया था अभिनंदन: 24 घंटे के अंदर लिलापुर पुलिस ने किया खुलासा

प्रतापगढ़। लीलापुर थाना अंतर्गत पूरे बनवीर काछ में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी के प्रहार से मारे गए अभिनंदन पुत्र ओमप्रकाश की हत्या का खुलासा करते हुए लीलापुर पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभिनंदन आशनाई के चक्कर में जिस महिला से मिलने जाता था उसी ने अपने पति के साथ मिलकर अभिनंदन के मौत के घाट उतार दिया।

शेष विवरण इस प्रकार है

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 01.03.2023

हत्या के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना-लीलापुऱ)

दिनांक 27.02.2023 की रात्रि में थानाक्षेत्र लीलापुऱ के ग्राम नेखुआ बनवीर काछ में एक व्यक्ति को फोन से बुलाकर मारपीट कर घायल कर मृत्यु हो जाने सम्बन्धी प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 60/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि बनाम 08 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त अभियोग के विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में आज दिनांक 01.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक लीलापुऱ श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह म0आरक्षी प्रीति यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान अभियोग उपरोक्त से संबंधित 02 अभियुक्तों 01. सजय वर्मा पुत्र खजंची उर्फ खजान्ची वर्मा 02. सपना पत्नी खजंची उर्फ खजान्ची वर्मा नि0गण बनवीर काछ नेखुआ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के देवीघाट पुल भुवालपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी व एक अदद डण्डा, सफेद कपड़ा भी बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरा मृतक के साथ करीब 01 साल से मोबाइल पर बातचीत होती थी व मृतक कभी-कभी मेरे घर पर आता था। यह बात मेरे घर वाले जान गये थे। जिस कारण मेरी बदनामी हो रही थी। मैनें रात में मृतक को बुलाया था, मेरे घर वाले उसका इंतजार कर रहे थे, जैसे ही मृतक आया उस पर घर वालों ने मिलकर लाठी, डण्डा, कुल्हाडी से वार कर दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. सजय वर्मा पुत्र खजंची उर्फ खजान्ची वर्मा नि0 बनवीर काछ नेखुआ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. सपना पत्नी खजंची उर्फ खजान्ची वर्मा नि0 बनवीर काछ नेखुआ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह थाना लीलापुऱ जनपद प्रतापगढ़।

About Author

You may have missed