भोपाल। भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया है। उन्होंने कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में स्थापित हनुमान मंदिर के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए यह बात कही।
उमा भारती ने कहा कि हमें यह अहंकार नहीं पालना चाहिए कि भगवान राम या हनुमान जी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। उमा भारती ने सचेत करते हुए कहा कि ऐसी धारणा से सर्वनाश हो जाएगा।
उमा भारती ने सवाल पूछते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में 96% हिंदू है फिर भी वहां भाजपा क्यों नहीं जीत पाई। उन्होंने कहा कि क्या जिन लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया वह अब हिंदू नहीं है।
उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बहुत खराब है। लोधी समाज को लेकर किए गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा यह समाज किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है। अपने मान सम्मान और स्वाभिमान के प्रति सचेत है सोच समझकर वोट करेगा।
पिछले कई दिनों से उमा भारती मध्य प्रदेश सरकार और भाजपा की रीत नीति पर सवाल उठा रही है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: