
बारगढ़ः ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया है. शुक्रवार को बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के चौथे दिन बारगढ़ में भी एक और हादसा हो गया. राज्य के बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया. पटरी से मालगाड़ी के 5 डिब्बे उतर गए. हालांकि किसी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मालगाड़ी में लदे डिब्बे प्राइवेट सीमेंट कंपनी के हैं, और इसे कंपनी के लिए ले जाया रहा था. भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाली यह कोई रेलवे लाइन नहीं है.
यह बारगढ़ सीमेंट वर्क्स के स्वामित्व वाली नैरो गेज लाइन है. हादसे की वजह से मेन लाइन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
More Stories
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
सावधान : पूरी दुनिया में आने वाली है मौत की सुनामी: कोरोना से भी 7 गुना खतरनाक वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में देने वाला है दस्तक: करोड़ों लोगों के जान जाने की आशंका