बारगढ़ः ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया है. शुक्रवार को बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के चौथे दिन बारगढ़ में भी एक और हादसा हो गया. राज्य के बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया. पटरी से मालगाड़ी के 5 डिब्बे उतर गए. हालांकि किसी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मालगाड़ी में लदे डिब्बे प्राइवेट सीमेंट कंपनी के हैं, और इसे कंपनी के लिए ले जाया रहा था. भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाली यह कोई रेलवे लाइन नहीं है.
यह बारगढ़ सीमेंट वर्क्स के स्वामित्व वाली नैरो गेज लाइन है. हादसे की वजह से मेन लाइन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
More Stories
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा:
राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है: स्मृति ईरानी