लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. मेयर और पार्षद के चुनाव ईवीएम और नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराए जाएंगे.
यूपी नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा. प्रदेश के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा. इसके अलावा चुनाव आयोग ने संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए हैं. नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का निर्वाचन संपन्न होगा
चुनाव के कार्यक्रम निम्नानुसार होंगे
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: